सासाराम में पटवन के लिए बिजली का तार ले जाने के दौरान, तीन लोगों की मौत

City Post Live - Desk

सासाराम में पटवन के लिए बिजली का तार ले जाने के दौरान, तीन लोगों की मौत

सिटी पोस्ट लाइव- बिहार के सासाराम जिले में एक अनहोनी घटना घटी जहाँ गुरूवार को एक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. घटना सासाराम के कोचस के पदुमसी डिहरा की है जहां खेत में पटवन के लिए बिजली का तार ले जाने के दौरान यह हादसा हुआ और करंट ने तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. आनन- फानन में सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल में पहुंचने से पहले ही सभी लोगों की मौत हो गई.

बताया जाता है कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग खेती के उद्देश्य से पदुमसी डिहरा गांव में बिजली का कनेक्शन जोड़ रहे थे इसी दौरान ये हादसा हुआ. एक साथ तीन लोगों की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. बता दें कि समय से वर्षा नहीं होने के कारण किसान खेतों की पटवन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की तैयारी में लगे थें.
               विकास चन्दन की रिपोर्ट 

TAGGED:
Share This Article