सासाराम : कंटेनर और पिकअप वैन की टक्कर में चार कांवरियों की दर्दनाक मौत
सीटी पोस्ट लाइव : सासाराम में मंगलवार को हुए भीषण सड़क हादसे में चार कांवरियों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गये. घटना सासाराम के चेनारी टिकारी के पास NH 2 पर घटित हुई. जानकारी अनुसार हादसा कंटेनर और पिकअप वैन की टक्कर के दौरान हुई. बताया जाता है कि कांवरियों का एक जत्था एक पिकअप वैन पर सवार होकर चेनारी के गुप्ता धाम से जलाभिषेक कर लौट रही थे. इसी दौरान चेनारी के टिकारी के पास NH 2 पर वैन की एक कंटेनर से भिड़ंत हो गई.
सभी मृतक आरा के बिलाव के रहने वाले बताये जा रहे हैं. बताया जाता है कि टक्कर इतनी तेज थी कि इस घटना के बाद सड़क पर मृतकों के शव बिखर गए. घटना में चार लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि अन्य दो घायल कावरियों को स्थानीय क्षेत्र के एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. मृतकों की पहचान राम रतन, देव, मुकेश और अमिताभ रूप में की गयी जो आरा के बिलाव के रहने वाले बताये जा रहे हैं. पुलिस ने सभी शवों को बरामद कर लिया है और फिलहाल मामले की पड़ताल में जुटी है.
गौरतलब है कि इनदिनों सावन महीनें को लेकर लगातार शिव भक्त गुप्तेश्वर धाम मंदिर जलाभिषेक करने जाते हैं. कुछ दिनों पहले भी गुप्तेश्वर धाम में जल चढ़ाने गए तीन श्रद्धालु कांवरियां सुगवा नदी के बाढ़ में बह गए थे. रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम से करीब 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस गुप्ताधाम गुफा बाबा गुप्तेश्वर धाम में पहुंचने के लिए रेहल, पनारी घाट और उगहनी घाट से तीन रास्ते हैं जो अतिविकट और दुर्गम हैं. यहां जाने के लिए वाहनों की ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध नहीं है.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.