पटरी से उतरी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस , छपरा में हुआ हादशा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के छपरा से एक बड़ी दुर्घटना की खबर आ रही है. सोमवार की शाम को छपरा में बड़ा रेल हादसा (Rail Accident) होने की खबर है. खबर के अनुसार  कचहरी स्टेशन के पास लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है. ये हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन शंटिंग के लिए जा रही थी. हादसे के बाद से ही डाउन लाइन का रेल यातायात बाधित हो गया है.राहत की बात ये है ट्रेन में इस दौरान कोई मौजूद नहीं था. हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

हादसे के बाद से ही रेल यातायात डाउन लाइन की तरफ बाधित हो गया. रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. हालांकि हादसे के कुछ ही देर बाद यातायात को सुचारू करने का काम शूरू कर दिया गया और कुछ ही देर में यातायात बहाल भी हो गया.जानकारी के अनुसार ट्रेन की क्षतिग्रस्त बोगियों को काटकर अलग करने के बाद फिर एक बार यातायात सुचारू हो गया है. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. लेकिन ये कैसे हुआ इस संबंध में कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं है.

ट्रेन वॉशिंग के लिए जा रही थी. इस दौरान इसमें कोई भी मौजूद नहीं था. लेकिन रास्ते में ही एक बोगी के चार पहिए पटरी से उतर गए. जिसके चलते यह हादसा हुआ. हालांकि पहिए उतरने के कारणों का किसी ने भी खुलासा नहीं किया है.

Share This Article