सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के आरा जिले में बुधवार की सुबह ही एक भयानक घटना घटी. दरअसल आरा में एक के बाद एक कई सिलेंडर फटा जिसके बाद आरा का पूरा खेताड़ी मोहल्ला आग की चपेट में आ गया. इस हादसे के बाद पूरा शहर दहल उठा है. इस घटना की सूचना फायर बिग्रेड की टीम को दी गयी जिसके बाद वे जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचे.
इस घटना के बाद के बाद पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. वहीं फायर बिग्रेड की टीम आग पर काबे पाने की पूरी कोशिश में जुटी हुई है. खबर की माने तो, एक जेनेरल स्टोर में गैस रिसाव होने के बाद गैस सिलेंडर फट गया, जिसके कारण आग लग गयी और यह पूरी घटना घटी.