सिटी पोस्ट लाइव : पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब का कारोबार बेरोकटोक जारी है. गोपालगंज में एक बार फिर से जहरीली शराब (Poisonous Liquor Case) के सेवन से तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है. जिले के मोहम्मदपुर के कुशहर गांव के 55 वर्षीय संतोष साह, छोटे लाल साह और पप्पू कुमार की मौत हो गई है. घरवालों का कहना है कि शर्ब पीने से मौतें हुई हैं. 3 लोग बीमार हैं जिन्हें मोतिहारी के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है.
स्थानीय राजद विधायक प्रेमशंकर यादव ने सरकार और जिला प्रशासन पर निशाना साधा है. विधायक ने कहा है कि शराब पीने से जिले में 4 लोगों की मौत हुई है जबकि 4 लोग बीमार हैं. मृतक संतोष साह की मां ने बेटे की मौत की वजह शराब ही बताई है. अमरावती देवी के मुताबिक संतोष साह मंगलवार की शाम को 6 बजे ही घर आ गए थे. रात को 3 बजे अचानक उनकी तबीयत खराब हुई. बीमार होने के बाद उन्होंने परिजनों से बातचीत की, उसके बाद ही उनकी मौत हो गई.
मृतक के परिजनों के मुताबिक संतोष साह रोज शराब पीते थे. पंचायत चुनाव का समय चल रहा है और प्रत्याशी भी जनसम्पर्क के दौरान उन्हें शराब पिलाते थे. बुधवार की सुबह घटना की सूचना मिलते ही कुशहर गांव में डीएम, एसपी के अलावा सदर एसडीपीओ, एसडीएम और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि इस मामले में दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पायेगा. इस घटना के बाद पूर्व विधायक व जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष मंजीत सिंह भी मृतक के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे. मंजीत सिंह ने कहा कि ऐसे मामले में सरकार और जिला प्रशासन अलर्ट पर है और जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Comments are closed.