पुआल में सो रही मां, बेटी और पोती की जलने से हुई मौत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: झारखंड में गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात बिचाली से बने मचान में सो रहे तीन लोग जिंदा जल गए। तीनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। बताया गया है कि बिरनी थाना क्षेत्र के बलगो पंचायत के सलैयडीह में आग में जिंदा जलने से मां, बेटी और पोती की मौत हो गई. तीनों पुआल पर सो रहीं थी. घटना रविवार देर रात की है. आग लगने की वजह अब तक स्पष्ट नहीं है। मृतकों में मुद्रिका देवी (55), उसकी बेटी गुड़िया कुमारी (14) और पोती झुलिया कुमारी (7) शामिल हैं। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा मामले की जांच में जुट गई है। मुद्रिका देवी के बेटे सीताराम यादव ने बताया कि तीनों ही रोजाना घर से करीब 50 मीटर दूर पुआल पर सोती थीं। आधी रात में जब वो मचान में सो रहे थे तब मचान में अचानक आग लग गई। सभी इतने गहरे नींद में थे की उन्हे कुछ पता नहीं चल पाया और सभी लोग आग चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गये  और मौके पर मौत हो गयी।.आग लगा देख कर आस-पास के लोग वहां पहुंचे। लेकिन तब-तक तीनों की मौत हो चुकी थी। आग कैसे लगी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों अपने घर के बगल में सर्दी के इस मौसम में पुआल की खतरी बना कर करीब तीन महीनों से रात को सो रहीं थीं। खतरी के अंदर बोरसी भी सुलगा कर रखती थी।

रविवार की रात बोरसी से निकली चिंगारी के कारण पुआल की खतरी में आग लग गयी। तीनों कंबल ओढ़े थीं और तीनो की मौत मौके पर ही हो गयी। घटना देर रात करीब 11 बजे की है, हालांकि आग लगने के बाद मची चीख पुकार सुन कर मृतक मुंद्रिका के बेटे सीताराम समेत कई ग्रामीण बचाने के लिए मौके पर जुटे। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी।बिरनी थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह सोमवार सुबह मौके पर पहुंचे थे।गांव में मातम पसरा है।

Share This Article