औरंगाबाद में भीषण हादसाः टैंकर और बाइक की टक्कर में चार युवकों की मौत
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के औरंगाबाद से भीषण सड़क हादसे की खबर है। औरंगाबाद के नेशनल हाईवे 139 पर अम्बा पोल के पास एक टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें चार युवकों की जान चली गयी है। घटना को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक टैंकर तथा बाइक की टक्कर में हुई इस घटना में मारे गए चार लोगों में से तीन छात्र बताए जाते हैं. जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार से आ रही टैंकर ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी इस घटना के बाद टैंकर भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
मृतकों की पहचान अम्बा के किशुनपुर निवासी निखिल पाठक, हरिहरगंज निवासी हर्ष उर्फ टिक्कू और हरिहरगंज के ही प्रकाश के रूप में की गई है.टैंकर का चालक जिसकी इस हादसे में मौत हुई है कि पहचान रोहतास के तिलौथू निवासी नंदू गौड़ के रूप में की गई है. सूचना के मुताबिक तीनों छात्र कोचिंग से पढ़ाई खत्म होने के बाद बाइक से वापस अपने घर जा रहे थे इसी दौरान ये दर्दनाक हादसा हुआ. बाइक में टक्कर मारने के बाद टैंकर भी थोड़ी दूर जाकर पलट गया और उसके चालक की भी मौत हो गई.