चुटूपालु घाटी में पलटा चावल लदा ट्रक, एक की मौत, दो घायल

City Post Live
चुटूपालु घाटी में पलटा चावल लदा ट्रक, एक की मौत, दो घायल

 

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुटूपालू घाटी में शुक्रवार को चावल लदा ट्रक पलट गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि ड्राइवर और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंचे पुलिस टीम ने घायल ड्राइवर सर्वोत्तम पांडे और खलासी उमेश सिंह को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराइया। थाना प्रभारी विद्या शंकर ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। ट्रक पटना जा रहा था, जिस पर चावल लदा हुआ था। चुटूपालु घाटी में अचानक ब्रेक फेल होने की वजह से ड्राइवर का नियंत्रण ट्रक पर नहीं रहा। ललकी घाटी मोड़ पर आकर ट्रक पलट गया। सर्वोत्तम पांडे और उमेश सिंह दोनों नालंदा जिले के बिहारशरीफ के रहने वाले हैं। चिकित्सक ने सर्वोत्तम पांडे की हालत को गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज हेतु रिम्स रेफर कर दिया है। उमेश सिंह का इलाज रामगढ़ सदर अस्पताल में चल रहा है।

Share This Article