रांची: दादी संग दुकान जा रहे बच्चे को हाइवा ने कुचला, मौत
रांची: दादी संग दुकान जा रहे बच्चे को हाइवा ने कुचला, मौत
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: गिरिडीह जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र में बुधवार को एक हाइवा की चपेट में आने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद सड़क पर जाम लगा रहे लोगों को पुलिस ने समझाकर हटाया। बताया गया कि बल्लीडीह निवासी राजीव दास का बेटा राजा सुबह अपनी दादी के साथ दुकान जा रहा था। तभी कोडरमा से जमुआ की ओर तेज रफ्तार से जा रहे एक हाइवा ने राजा को अपनी चपेट में ले लिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन तत्काल उसे सदर अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल धनबाद रेफर कर दिया। वहां ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इधर, दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कोडरमा-गिरिडीह मुख्य सड़क को जाम कर दिया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे हीरोडीह थाना प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने भीड़ को हटाने के लिए हल्के बल का प्रयोग किया। इससे प्रदर्शनकारी उग्र हो गये और वाहनों में तोड़फोड़ करने पर उतारू हो गए। हालांकि फिर पुलिस ने लोगों को नियंत्रित कर लिया और समझा-बुुझाकर सड़क से हटाया।