बाढ़ में डूबने से बाल-बाल बचे सांसद रामकृपाल यादव

City Post Live

बाढ़ में डूबने से बाल-बाल बचे सांसद रामकृपाल यादव

सिटी पोस्ट लाइव :पूर्व केंद्रीय मंत्री,बीजेपी के सांसद  रामकृपाल यादव  बुधवार को बाढ़ की बलि चढाने से बाल-बाल बच गए. खबर के अनुसार रामकृपाल यादव दरधा नदी में आई बाढ़  के बाद धनरुआ के कई गांवों का निरीक्षण करने गए थे. कुछ समर्थकों ने उनसे टायर की बनी एक छोटी से नाव में चलने की जिद कर दी. पहले तो रामकृपाल यादव जाने से मना करते रहे, लेकिन समर्थक नहीं माने. समर्थकों की जिद के चलते वो टायर से बनी नाव पर सवार हो गए.

अचानक कुछ दूर जाने के बाद टायर वाली नाव पलट गई. रामकृपाल यादव नदी में गिर गए. इस हादसे के बाद वहां अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. किसी तरह से रामकृपाल यादव को बचाया गया. फिलहाल मंत्री रामकृपाल सुरक्षित हैं.विडियो देखने और विडियो बनाते समय समर्थकों की आ रही आवाज से साफ़ है कि अच्छी तस्वीर के लिए समर्थकों ने सांसद को टायर की बनी जुगाडू नाव में चढवा दिया. रामकृपाल यादव के साथ इस टायर की नाव पर कई समर्थक भी सवार थे. अगर नदी में ज्यादा पानी होता तो किसी की जान भी जा सकती थी.

गौरतलब है कि पिछले पांच दिनों से पटना समेत राज्य के कई जिलों में बाढ़ की त्रासदी लोग झेल रहे हैं.मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार को भी बारिश की संभावना पटना समेत कई जिलों में बनी हुई है. अभीतक पटना शहर से जल जमाव दूर नहीं हो सका है, ऐसे में फिर से बारिश होने पर स्थिति और भी बिगड़ सकती है.

Share This Article