सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक पुजारी की जहां मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के कार्बन फैक्ट्री के निकट एनएच 28 की है। बताया जाता है कि समस्तीपुर जिला के मऊ बाजीतपुर निवासी 53 वर्षीय सिद्धेश्वर झा अपने पड़ोसी के साथ बाइक से बेगूसराय के सिमरिया जा रहे थे इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार दी और सिद्धेश्वर झा को कुचलते हुए फरार हो गया।
इस घटना में सिद्धेश्वर झा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके साथ जा रहे ग्रामीण घायल हो गए। घटना की सूचना पर फुलवरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायल को इलाज के लिए बरौनी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक सिमरिया में पूजा पाठ का काम करते थे।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट