तेज रफ्तार पुलिस वाहन ने महिला पुलिसकर्मी समेत 11 लोगों को कुचला
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी दुर्घटना की खबर आई है.खबर के अनुसार एक तेज रफ्तार पुलिस वाहन ने एक महिला पुलिसकर्मी समेत 11 लोगों को रौंद दिया है.इस दुर्घटना में घायल सभी 11 लोगों को इलाज के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है.सिटी पोस्ट लाइव के रिपोर्टर के अनुसार जिले के नगर थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर ओपी के पास एक तेज रफ्तार पुलिस वाहन की ठोकर से एक महिला पुलिस कर्मी सहित 11 लोग घायल हो गए हैं. आनन-फानन में सभी घायलो को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती करवाया गया.
घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा.लोगों ने पुलिस वाहन पर हमला बोल दिया. वाहन को क्षतिग्रस्त करदिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उग्र लोगों को किसी तरह से समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. सूत्रों के अनुसार पुलिस वाहन का ब्रेक फेल हो जाने की वजह से यह दुर्घटना हुई है.इस दुर्घटना के बाद कुछ लोगों के मरने की अफवाह फ़ैल गई . मुजफ्फरपुर एसएसपी ने मनोज कुमार ने तुरत इस अफवाह का खंडन किया और लोगो से शांति बनाए ऱखने की अपील की.