सिटी पोस्ट लाइव :शनिवार को कुछ मिनटों की झमाझम बारिश से ही पटना पानी पानी हो गया. भारी बारिश (Heavy Rain) के बाद कई इलाकों में जलजमाव (Water Logging) की स्थिति पैदा हो गई है. कई मंत्रियों के आवास में पानी घुस गया है. जलजमाव की समस्या दूर करने की जिम्मेदारी जिस नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा पर है, उनका आवास भी पानी में डूबा हुआ नजर आ रहा है. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव और शिक्षा मंत्री डॉ कृष्णनंदन वर्मा के आवास भी जलजमाव की चपेट में आ गये हैं.
पटना में हुई घण्टे भर की बारिश ने नगर निगम और नगर विकास विभाग के दावों की पोल खोलकर रख दी है. राजधानी के कई इलाकों में जहां जलजमाव हो गया, वहीं मंत्रियों के आवास भी तालाब में तब्दील हो गए हैं. पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव का आवास पानी से लबालब भर गया है. चौकाने वाली तस्वीर ये है कि नंद किशोर यादव के आवास पर ड्यूटी कर रहे बीएमपी के जवानों का कमरा पूरी तरह पानी में डूब गया है. सभी जवान बिस्तर के ऊपर बैठने को मजबूर हैं. जवानों को हथियार रखने की भी जगह नहीं है. जवान बिस्तर के ऊपर हथियार और खाना बनाने का सामान रखने पर मजबूर हैं.
कृषि मंत्री प्रेम कुमार का बंगला इस बार तालाब में तब्दील हो गया है. अंदर से बाहर तक पानी ही पानी नजर आ रहा है. बिहार विधानसभा परिसर भी झील में तब्दील हो गया है. बाहरी परिसर से लेकर अंदर के परिसर तक में पानी ही पानी है.तेजस्वी यादव ने जरदार हमला बोला है.उन्होंने कहा है कि जहाँ तबादला उद्योग बन जाएगा वहां तो जल जमाव होगा ही.