सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना के अगमकुआं के शनि मंदिर के पास अचानक एक पेड़ के गिर जाने से बड़ा हादशा हो गया है. अचानक पेड़ गिर जाने से उसकी चपेट में कई वाहन आ गए हैं. शनिवार की सुबह-सुबह हुए इस हादसे के बाद से अफरा – तफरी का माहौल हो गया है. इस हादसे में सड़क पर खड़ी और चल रही कई गाड़ियां चेपट में आ गई हैं. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिल पा रही है. इस सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है.
सड़क पर गिरे पेड़ की वजह से वहां जाम लग गया है. स्थानीय लोगों की मदद से प्रशासन के अधिकारी पेड़ को हटाने के काम में जुटे हैं. सड़क पर वाहनों के ऊपर पेड़ के गिर जाने से लम्बा जाम लग गया है. लोग गिरे पेड़ को हटाने की कोशिश कर रहे हैं. लोगों के मुताबिक पेड़ काफी पुराना था.
वैसे राजधानी में सड़क के किनारे पेड़ गिराने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी राजधानी के इनकम टैक्स के पास भी एक पेड़ सड़क पर गिर गया था. उस घटना में कई लोग जख्मी भी हुए थे. दरसल, इस तरह के पेड़ों से होनेवाले संभावित खतरे को लेकर न तो पुलिस का कोई लेनादेना होता है और ना ही जिला प्रशासन ऐसे खतरों को लेकर संवेदनशील रहता है.