पाकुड़ में अलकतरा ड्रम ब्रस्ट, आठ झुलसे, तीन गंभीर

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के छोटा कोलखीपाड़ा गाँव के पास बन रही ग्रामीण  सड़क के अलकतरा गर्म करने के दौरान ड्राम ब्रस्ट कर गया। फलस्वरूप मौके पर मौजूद दो मजदूरों सहित छह बच्चे झुलस गए, जिन्हें गाँव वालों ने इलाज हेतु तुरंत सीएचसी अमड़ापाड़ा पहुँचाया। जहाँ इलाज कर रहे डाॅक्टर प्रमोद भगत व डाॅक्टर शालिनी कुमारी ने गंभीर रूप से घायल तीन बच्चों, मोनित मुरमू (8), मनोज मुरमू(9) तथा रतन साह (13) को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है।
Share This Article