रांची के चान्हो में कंटेनर की चपेट में आने से एक की मौत

City Post Live

रांची के चान्हो में कंटेनर की चपेट में आने से एक की मौत

सिटी पोस्ट लाइव, रांची:  रांची के चान्हो थाना क्षेत्र के एनएच 75 में बीजूपाड़ा के पास एक कंटेनर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना रविवार देर रात की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की शिनाख्त मंगू लोहरा (55) के रूप में की गई है। बताया जाता है कि बीजूपाड़ा स्थित बर्फ फैक्ट्री के पास शादी समारोह के दौरान सड़क पार करते  समय मंगू लोहरा को अज्ञात कंटेनर ने टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि कंटेनर की चपेट में सुनील नामक एक व्यक्ति और आया, लेकिन उसे हल्की चोट लगी। प्राथमिक उपचार के बाद उसे छोड़ दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। पुलिस अज्ञात कंटेनर की तलाश कर रही है।

Share This Article