दो बाइक की सीधी भिड़ंत में एक की मौत, दूसरा घायल
सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: तिसरी थाना क्षेत्र में तिसरी–मंडरों मुख्य मार्ग स्थित गुमंगी के पास बुधवार को दो बाइक में आमने-सामने की सीधी भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गयी। दुर्घटना में घायल एक अन्य व्यक्ति की हालत नाजुक बतायी जा रही है। बताया गया कि तेज़ रफ़्तार में घने कोहरे के कारण दोनों बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें नीमाडीह बिसनीटिकर निवासी बुधन पंडित (30) की मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से घायल को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना पर तिसरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजा।