पटना के कोरोना संक्रमित पॉपुलर हॉस्पिटल में नवजात की मौत

City Post Live

पटना के कोरोना संक्रमित पॉपुलर हॉस्पिटल में नवजात की मौत

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए  पटना के जिस पॉपुलर हॉस्पिटल को जिला प्रशासन ने गुरुवार को सील कर दिया है, उसी अस्पताल में शुक्रवार को  जन्म लेने वाले एक नवजात की मौत हो गई है. पॉपुलर हॉस्पिटल को सील किए जाने के पहले इस बच्चे को इलाज के लिए एनएमसीएच के न्यूनेटल इंसेंटिव केयर यूनिट में भर्ती कराया गया था. लेकिन शुक्रवार को इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई. पॉपुलर हॉस्पिटल पटना का वही निजी अस्पताल है जहां राघोपुर के कोरोना मरीज का इलाज हुआ था.

पॉपुलर हॉस्पिटल में गुरुवार को जब जिला प्रशासन की टीम पहुंची थी तब वहां एक नवजात बीमार मिला था. एक महिला ने 13 अप्रैल को पॉपुलर हॉस्पिटल में बच्चे को जन्म दिया था लेकिन जन्म के बाद से ही बच्चे की तबीयत बिगड़ी हुई थी. प्रशासन ने गुरुवार की शाम इस बच्चे को कोरोना का संदिग्ध मानते हुए एनएमसीएच नीकू वार्ड में भर्ती कराया था. शुक्रवार को इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई.एनएमसीएच के विभागाध्यक्ष ने बताया कि जिस बच्चे की मौत हुई है वह जन्म के बाद तुरंत रोया नहीं था. उसके फेफड़े में संक्रमण था और भी कई तरह के कॉम्प्लिकेशन पाए गए थे. नवजात का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया है और अब रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. जिस बच्चे की मौत हुई उसके मां पिता गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं.

Share This Article