मुजफ्फरपुर : अनियंत्रित ट्रक ने घर में घुस कर 12 लोगों को अपने चपेट में लिया, 6 की हुई मौत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के मुजफ्फरपुर में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक अनियंत्रित ट्रक ने करीं 12 लोगों को अपने चपेट में ले लिया. यह घटना जिले के सरैया थाना इलाके के सहदानी गांव का है. वहीं, इस घटना में 5 बच्चों की जान चली गयी है. तो वहीं, ट्रक का ड्राईवर बुरी तरह से जख्मी हो गया था जिसके बाद ड्राईवर समेत अन्य घायलों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, ड्राईवर ने इलाज के दौरान ही अपना दम तोड़ दिया.

इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है. हर तरफ चीख-पुकार मच गयी है तो वहीं, लोगों में भी जबरदस्त आक्रोश भरा हुआ है. जिसके कलर पुलिस लगातार मौके पर कैंप कर रही है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, ट्रक मुजफ्फरपुर से छपरा की ओर जा रही थी. तभी अनियंत्रित होकर एनएच 722 के किनारे गांव में बने एक घर में घुस गई. खबर की माने तो, यह घर ग्रामीण लच्छू पासवान का है.

वहीं, इस घटना की सूचना पर पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और किसी तरह से शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया तो वहीं, घायलों को सरैया पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है. साथ ही लोगों ने इन परिवारों को आपदा राहत के तहत अनुग्रह राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. फिलहाल, पुलिस इस घटना की जांच में भी जुटी है.

Share This Article