सिटी पोस्ट लाइव, औरैया: जनपद के ऐरवा कटरा इलाके में रविवार को लखनऊ से आये डॉ. नवल किशोर शाक्य (कैंसर सर्जन) ने विकास खंड के ग्राम नगला गोसाई तथा प्रेमनगर बीलपुर जाकर रोते बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाया। बीती सात जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने हुए सड़क हादसे में ग्राम नगला गोसाई निवासी कमल सिंह पुत्र हवलदार सिंह तथा सचिन पुत्र जयचंद्र बाथम का इकलौता पुत्र खत्म हो गया था।
Read Also
जिसकी सूचना पर आज मौके पर पहुंचे डॉ. नवल किशोर शाक्य परिजनों से मिलने पहुचे। उन्होंने आर्थिक मदद करते हुए मृतक की मां से कहा कि आपका बेटा कही नहीं गया है। आज से आपका बेटा नवल किशोर है। आपकी एक आवाज पर आपके साथ खड़ा होगा तथा आपकी मदद करने के लिए हर वक्त तैयार रहूगा। इस दौरान उन्होंने परिजनों तथा ग्रामवासियों का सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए हालचाल लिया तथा लोगो की समस्याओं को सुना। इस मौके पर प्रमुख रूप से राहुल सविता क्षेत्र पंचायत सदस्य, महाराज सिंह शाक्य, ब्रजेश शाक्य, रामलखन शाक्य, ब्रजेश यादव, ब्रजकिशोर यादव, मदनलाल शाक्य समेत परिवारीजन एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।
Comments are closed.