पाकुड़ में ट्रक की चपेट में आने से राजमिस्त्री की मौत
पाकुड़ में ट्रक की चपेट में आने से राजमिस्त्री की मौत
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: शहर के बल्लभपुर मोड़ के पास शनिवार सुबह करीब नौ बजे ट्रक की चपेट में आने से एक शख्स की मौके पर मौत हो गई। फलस्वरूप उग्र लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर ढाई घंटे तक पाकुड़-धुलियान रोड पर यातायाच बाधित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दिया। मृतक की पहचान सदर प्रखंड के इस्लामपुर गांव के फेकारूल शेख के रूप में हुई। पुलिस निरीक्षक एवं नगर थाना प्रभारी रामचंद्र सिंह ने बताया कि मृतक पेशे से राजमिस्त्री (भवन निर्माण) है और काम के सिलसिले में साइकिल से पाकुड़ शहर की ओर जा रहा था। किसी कारण संतुलन बिगड़ने के चलते वह सड़क पर गिर गया और पीछे से तेजी से आ रहा ट्रक उस पर चढ़ गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक व खलासी ट्रक छोड़ कर भाग निकले। घटना के दो-ढाई घंटे बाद पश्चिम बंगाल के चांदपुर का ट्रक मालिक मौके पर पहुंचा। उसने अपने स्तर से मुआवजा देने के आश्वासन दिया है।