कोडरमाः सड़क हादसे में युवक की मौत
सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: डोमचांच थाना अंतर्गत कोडरमा-गिरिडीह रोड के हाईस्कूल समीप खड़े हाईवा वाहन में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर जा टकरायी। जिसमें बाइक सवार संतोष कुमार पंडित (27) गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से 108 के सहयोग से कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।