तेज गति से आयी स्कॉर्पियों ने जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी को मारी टक्कर

City Post Live

तेज गति से आयी स्कॉर्पियों ने जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी को मारी टक्कर

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के धुर्वा में तेज गति से आयी स्कॉर्पियों ने जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी को टक्कर मार दी, जिससे विधायक का पैर फ्रैक्चर हो गया। उनके हाथों में भी चोटें आई हैं। विधायक ने बताया कि वह रांची के धुर्वा सेक्टर 2 स्थित आवास से मॉर्निंग वॉक करने निकले थे। इसी दौरान एक काले रंग की बिना नंबर प्लेट की स्कार्पियों ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनका बायां पैर फ्रैक्चर हो गया और उनके हाथ में भी चोट आयी है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने गाड़ी वाले को पकड़ने की भी कोशिश की लेकिन वह निकल गया। आनन-फानन में विधायक को उनके आवास तक पहुंचाया गया और ऑर्थोपेडिशियन डॉ. रोहित लाल के पास ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल इन्हें आराम करने का सलाह दी गयी है।

Share This Article