सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में हजारीबाग पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस की गाड़ी सोमवार शाम रामगढ़ के पटेल चैक के समीप क्षतिग्रस्त हो गई। बताया गया है कि एक स्कूटी सवार महिला और बच्चे को बचाने के क्रम में यह हादसा हुआ। इस दौरान पुलिस अधीक्षक की गाड़ी और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गयी। घायल पुलिस अधीक्षक को रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हजारीबाग एसपी कार्तिक एस का वाहन हजारीबाग-रांची फोर लेन पर रामगढ़ के पटेल चैक के निकट क्राॅसिंग पर हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक स्कूटी अचानक सामने आ गयी, इससे हजारीबाग एसपी कार्तिक एस की इनोवा कार स्कूटी से टकराकर आगे चल रहे एक ट्रेलर को पीछे से धक्का मार दिया, जिसमें एससी समेत तीन बॉडीगार्ड और चालक घायल हो गए। उन्हें रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में स्कूटी सवार महिला और दो बच्चे भी जख्मी हुए है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर रामगढ़ के एसपी प्रभात कुमार पहुंचे और हजारीबाग एसपी से घटना के बाबत जानकारी ली। एसपी कार्तिक एस को इलाज के लिए रांची के मेडिका में ले जाया गया है।