हजारीबाग: सड़क दुर्घटना में आठवीं कक्षा के छात्र की मौत
सिटी पोस्ट लाइव, हजारीबाग: हजारीबाग जिले के टंडवा भाया बड़कागांव केरेडारी मार्ग में एक सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर इस मार्ग से कोयला ढोने वाले वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे। सीकरी गांव के गणेश कुमार (14) वर्ग 8 का छात्र था। बुधवार की सुबह वह टयूशन पढ़ने के लिए घर से बड़कागांव जा रहा था। तभी राजाबागी के पास कोयला ढो रहे एक हाइवा की चपेट में आने सेे उसकी मौत हो गई। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी। सूचना मिलने पर डीएसपी अनिल कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी मुकेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों समझा बुझाकर जाम खुलवाया। ग्रामीण इस सड़क से कोयला वाहनों के परिचालन को रोकने की मांग कर रहे थे। गौरतलब है कि दुर्घटनाओं में 48 घंटे में तीन लोगों की मौत हो चुकी हैं।