गिरिडीह: अलकतरा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से तीन जख्मी
सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: औद्योगिक क्षेत्र महतोडीह स्थित अलकत्तरा बनाने वाली फैक्ट्री कार्बेन रिर्सोस प्राईवेट लिमिटेड में शनिवार की सुबह भीषण आग लग आग । लगी की इस घटना में तीन कर्मी जख्मी हो घटना के तुंरत बाद कारखाना प्रबंधक ने आनन-फानन में जख्मी तीनों कर्मियों को शहर के नवजीवन नर्सिंग होम पहुंचाया। जहां गंभीर रूप से घायल दोनों कर्मी मो. इलियाज और मो. रुस्तम को भर्ती कराया गया है। वहीं तीसरा कर्मी अनिल पाल भी जख्मी बताया जा रहा है। जख्मी कर्मियों ने ही बताया कि कार्बेन रिर्सोस के इलेक्ट्रिक फर्निश में 60 से अधिक की संख्या में कर्मचारी काम कर रहे थे। इसी दौरान फर्निश में आग लगी। आग लगते ही कर्मी उपर से कूदना शुरु कर दिया।
जख्मी कर्मियों ने यह भी बताया कि इलेक्ट्रिक फर्निश करीब 15 मीटर उंचा है। लिहाजा, कर्मी जब कूदना शुरु किए, तो कुछ कर्मियों को अधिक चोट लगी है। इस दौरान कित कितने कर्मी जख्मी हुए है वे नहीं बता सकते। आग पर काबू पाने के लिये पहले फायर इन्स्टूगेसर से आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन इससे आग और अधिक भड़क उठा। इस बीच फैक्ट्री प्रबंधन ने घटना की जानकारी अग्नि शमन को दी। जिसके आने के बाद आग पर काबू पाया जा सका।