आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार महिलाओं की मौत

City Post Live

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार महिलाओं की मौत

सिटी पोस्ट लाइव, साहेबगंज: जिले के कोटलपोखर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह वज्रपात की चपेट में आने से चार महिलाओं की मौत हो गयी। बताया गया कि कोटलपोखर थाना क्षेत्र के बेलपहाड़ी गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से इसी गांव की तीन महिलाओं और एक पड़ोस के गांव की महिला की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान मिंज (54), राजो लकड़ा (25), मैनो कुजूर (40) और मंजू लकड़ा (30) केे रूप मेंं की गई है। इसके अलावा एक अन्य महिला गंभीर रूप से झुलस गयी है, जिसे पश्चिम बंगाल के मालदा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर कोटालपोखर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की।

Share This Article