ट्रैक्टर के पलटने से लगी आग, चालक की जिंदा जलकर मौत

City Post Live

ट्रैक्टर के पलटने से लगी आग, चालक की जिंदा जलकर मौत

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रजरप्पा थाना क्षेत्र के चारु-गोला मार्ग के जोबला घाटी में बुधवार दोपहर करीब 3:30 बजे एक नई ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके बाद ट्रैक्टर में आग लग गई जिससे चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद जबतक मौके पर पुलिस पहुंचती, चालक की मौत हो चुकी थी जबकि ट्रैक्टर पूरी तरह जल चुका था। मृत चालक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।

बोकारो की ओर जा रहा था ट्रैक्टर चालक
स्थानीय लोगों के मुताबिक, गोला-चारु पथ होते हुए रांची की ओर से नया सोनालिका ट्रैक्टर लेकर चालक तेज गति से बोकारो की ओर जा रहा था। इसी क्रम में जोबला घाटी के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और कुछ दूर तक घसीटता रहा जिससे ट्रैक्टर में आग लग गई। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, आग भयावह रूप ले चुकी थी। ट्रैक्टर से ब्लास्ट होने की आवाज आने लगी। धमाके की आवाज सुनकर कोई भी ग्रामीण जल रहे ट्रैक्टर के पास नहीं पहुंचा।

दुर्घटना के बाद फंस गया ट्रैक्टर में फंस गया चालक
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर में ही फंस गया। आग लगने के बाद जिंदा जलकर उसकी मौत हो गई। मामले पर रजरप्पा थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने बताया कि चालक रांची से नया ट्रैक्टर लेकर बोकारो की ओर जा रहा था। तेज गति के कारण वो दुर्घटना का शिकार हो गया। अबतक चालक की पहचान नहीं हो पाई है।

Share This Article