रांची के डोरंडा बाजार स्थित जे आर रेन मार्केट में लगी आग, लाखों का नुकसान
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के डोरंडा बाजार स्थित जे आर रेन मार्केट में आग लगने से कई दुकानों में आग लग गयी। इनमें कपड़े की दुकान, मोनार्क टेलर, सोनी क्राफ्ट कलेक्शन, क्लासिक क्राफ्ट कलेक्शन शामिल हैं। अगलगी में लाखों रुपए के सामान जलकर खाक हो गए। हालांकि अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कपड़े के दुकान के संचालक मोहम्मद शोएब ने बताया कि अगलगी में लगभग छह-सात लाख का कपड़ा और दो- तीन लाख का फर्नीचर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया।
मोनार्क टेलर के मोहम्मद इम्तियाज ने बताया कि 40 से 50 हजार रुपये का कपड़ा और फर्नीचर जल गया। सोनी क्राफ्ट कलेक्शन के संचालक मोहम्मद शहजाद ने बताया कि अगलगी में लगभग डेढ़ लाख का सामान जल गया है। शॉप नंबर 3 के असलम परवेज ने बताया कि 50 हजार रुपये का सामान जलकर राख हो गया है। 20 साइड के शॉप नंबर वन के संचालक आशीष कुमार ने बताया कि 60 से 70 हजार का फर्नीचर और सामान जल गया है। वहीं बी साइड के शॉप नंबर 2 टेलर दुकान के संचालक ने बताया कि लगभग दो लाख का फर्नीचर और कपड़ा जल गया है। साइड भी शॉप नंबर तीन के संचालक मोइनुद्दीन अंसारी ने बताया कि लगभग दो लाख रुपये का फर्नीचर और सामान जल गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है। डोरंडा इंस्पेक्टर शैलेश कुमार ने बताया कि अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।