सिटी पोस्ट लाइव : पिछले दिनों कई जिलों से अगलगी की घटना सामने आई थी. जिसके बाद राज्य सरकार ने अगलगी की घटना न हो इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने गाइडलाइन जारी किया था. इसके बावजूद आगलगी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला राजधानी पटना के दीघा दानपुर रोड की है.
जहां सदाकत आश्रम के पास एक झोपड़-पट्टी में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें आसमान छू रही थी. इस अगलगी की घटना में कई घर जल गए. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने में जुट गई.
फिलहाल आग लगने के कारणों का ठीक से पता नहीं चला है. फिलहाल दो दमकल की गाडियां मौके पर पहुंच आग बुझाने में जुट गई है. इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. लेकिन इस अगलगी की घटना में गरीबों का जहां घर जल गया वहीं हजारों का लाखों का नुक्सान भी हुआ है.