सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में बोलेरो और टैंपू के भीषण टक्कर में 2 यात्रियों की जहां मौत हो गई वहीं आधा दर्जन गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के न्यू जाफर नगर के पास एनएच 31 की है। बताया जाता है कि बलिया से साहेबपुर कमाल जा रही यात्रियों से भरी टेंपो में सामने से आ रही बोलेरो ने भीषण टक्कर मार दी जिससे टेंपो और बोलेरो एनएच किनारे गड्ढे में पलट गई।
इस घटना में बलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले राजीव कुमार और साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के चौकी गांव निवासी रानी कुमारी की मौके पर मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए साहेबपुर कमाल पीएचसी में भर्ती कराया गया ।
घटना की सूचना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद बोलेरो चालक घटनास्थल से फरार हो गया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट