सम्भल में गैस की टैंकर से टकरायी बस, 7 यात्रियों सहित आठ की मौत
सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: सम्भल जिले के धनारी थाना क्षेत्र के मढ़ैया इलाके में बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस की टैंकर से अलीगढ़ डिपो की बस टकरा गयी। इस दुर्घटना में बस में सवार 7 यात्रियों और टैंकर के चालक की मौत हो गयी। संभल में हुई इस सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत पहुंचाने के साथ पीड़ितों का हर संभव सहायता करने का निर्देश दिया है। दुर्घटना स्थल पर पहुंचें पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बताया कि बुधवार सुबह अलीगढ़ डिपो की सरकारी बस और गैस के टैंकर के बीच टक्कर हुई है। इसमें बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से टूट गया है। वहीं टैंकर भी टूट फूट गया है।
बस में सवारियां बैठी थी, जो सभी प्रभावित हुई हैं। आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है, वहीं अधिकांश घायल है। उन्होंने बताया कि बचाव कार्य में पुलिस की टीमें और स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगी हुई हैं। घायलों को एम्बुलेंस से मंडलीय चिकित्सालय पहुंचाया गया है। वहीं मृतकों की शिनाख्त कर उनके परिजन को सूचना की जा रही है। टैंकर में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला जा रहा है। दुर्घटना में गम्भीर रुप से घायलों में कुछ की हालत नाजुक है।