सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और लगातार मौतों में हो रहे ईजाफे की वजह से लोग दहशत में हैं.इस बीच बिहार के कई इलाकों में भूकंप के हल्के झटके से ही दहशत का माहौल कायम हो गया है. भागलपुर, मुंगेर, पूर्णिया, कटिहार समेत कई इलाकों में भूकंप का झटका महसूस किया गया है. खबर के अनुसार भूकंप का यह झटका अब से थोड़ी देर पहले सुबह 7:55 के आसपास आया है.
कई जिलों में भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया है. जब तक लोग यह समझ पाते कि झटका भूकंप का है तब तक यह कंपन खत्म हो चुका था. सुबह सवेरे आए इस झटके के बाद ज्यादातर लोग अपने घरों से बाहर आ गए. उत्तर बिहार के जिलों में झटका ज्यादा महसूस हुआ है.भूकंप के झटके की तीव्रता का अभीतक पता नहीं चल पाया है.