डिवाइडर से टकराई अनियंत्रित स्कूटी, युवक की मौत
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़-भुरकुंडा मेन रोड पर सोमवार सुबह बरकाकाना वर्कशॉप के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार युवक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान रवि कुमार सिंह के रूप में हुई है। बरकाकाना थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।