धनबाद : जोड़ापोखर में ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद : जोड़ापोखर थाना के भागा 5 नंबर साइडिंग में ट्रक की चपेट में आने से 42 वर्षीय मजदूर लाटो यादव की मौत हो गयी। भागा साइडिंग के मजदूर शव को घटनास्थल पर रख कर मुआवजे की मांग करने लगे। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस दल बल के साथ माैके पर पहुँच कर मामले की जांच में जुट गयी और जाम को हटावाया। बताया जाता है कि लाटो यादव प्रतिदिन की तरह गुरूवार को भी अपने आवास जामाडोबा शास्त्री नगर से भागा 5 नंबर साइडिंग पर ट्रक लोड करने आये थे । ट्रक लोड करने के दौरान लाटो ट्रक की चपेट में आ गये। आनन – फानन में ट्रक लोड कर रहे बाकी मजदूर लाटो को घटनास्थल से बाहर निकाल कर पास के अस्पतल ले गए , जहाँ डॉक्टर ने लाटो को मृत घोषित कर दिया ।