चुटुपालु घाटी में मिर्ची लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, खलासी की मौत

City Post Live

चुटुपालु घाटी में मिर्ची लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, खलासी की मौत

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: चुटूपालू घाटी में गुरुवार देर रात मिर्ची लदा ट्रक पलट गया। इस हादसे में ट्रक पर सवार खलासी की मौत हो गई। जबकि ड्राईवर को गंभीर चोटें आई हैं। घायल ट्रक ड्राइवर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि यह ट्रक आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले से मिर्ची लोड कर नेपाल जा रहा था। रास्ते में चुटूपालू घाटी में ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक पलट गया। मृत खलासी की पहचान गुंटूर जिला निवासी पीदापार्थी बाबू के रूप में हुई है। ड्राइवर की पहचान गुंटूर जिला निवासी सैमसन बी पौथुराजू के रूप में की गई है। मृतक के परिजन प्रकाश से पुलिस का संपर्क हुआ है और वे लोग रामगढ़ के लिए निकल चुके हैं।

Share This Article