सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के 14 जिलों में बाढ़ से तबाही मची है.लगातार हो रही बारिश की वजह से संकट और भी गहरा गया है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बढ़ प्रभावित ईलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बाल्मिकीनगर पहुंच रहे हैं. वाल्मीकिनगर में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर हर स्तर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, प्रशासन हाई अलर्ट पर है. मुख्यमंत्री वाल्मीकिनगर दौरे पर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे और साथ ही साथ बाढ़ को लेकर सरकार की तरफ से की गई तैयारी का जायजा लेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बाल्मीकि नगर में हवाई सर्वेक्षण करेगें. वाल्मिकीनगर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वह सड़क मार्ग से होते हुए बाढ़ राहत कैंप तक जाएंगे और वहां किए गए इंतजामों का जायजा लेंगे. मुख्यमंत्री दो दिन पहले दरभंगा में बाढ़ राहत कैंप का दौरा कर चुके हैं. अब वह वाल्मीकि नगर पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कैंप में चलाए जा रहे सामुदायिक रसोई का भी जायजा लेंगे साथ ही साथ कैंप में रह रहे लोगों को कोरोनावायरस आने के लिए क्या इंतजाम किए गए हैं इसकी भी समीक्षा करेंगे.
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिले के आला अधिकारियों ने तैयारियों की अंतिम तौर पर समीक्षा की है. पश्चिम चंपारण के डीएम कुंदन कुमार बगहा के एसपी राजीव रंजन ने गंडक बराज और कंट्रोल रूम का जायजा लिया है. मुख्यमंत्री कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण करेंगे जहां से गंडक बराज की मॉनिटरिंग होती है.