चतरा: अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से दो मजदूरों की मौत

City Post Live

चतरा: अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से दो मजदूरों की मौत

सिटी पोस्ट लाइव, चतरा: जिले में अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से दो मजदूरों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान शंकर मंडल और उपेंद्र मंडल के रूप में की गयी है। घटना शुक्रवार की है। दोनों मृतक बिहार के गया जिले के रहने वाले थे। बताया गया कि सदर थाना क्षेत्र के डाढ़ा गांव में विद्युतीकरण कार्य में लगा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया। ट्रैक्टर पलटने से चालक और एक अन्य मजदूर की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गयी। ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर के नीचे दबे दोनों मजदूरों को निकाला गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया।

TAGGED:
Share This Article