दुल्हे के लिए सजी कार ने मारी टक्कर, 2 की मौत

City Post Live

दुल्हे के लिए सजी कार ने मारी टक्कर, 2 की मौत

सिटी पोस्ट लाइव, जमशेदपुर: साकची थाना क्षेत्र के अंतर्गत काशीडीह मोड़ के पास दूल्हे के लिए सजी एक कार ने रामलीला मैदान के निकट तीन लोगों को टक्कर मार दी। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है। उसकी हालत गंभीर है, इसलिए तुरंत टाटा मुख्य अस्पताल रेफर कर दिया गया।पुलिस के अनुसार दुर्घटना बुधवार की सुबह की है। मृतकों की पहचान काशीडीह के जीवन राम और कुम्हार पाड़ा के धनीश्चन्द्र राम के रूप में हुई है। ये लोग बैंड बाजा कंपनी में काम करते थे और किसी शादी में शामिल होने जा रहे थे। कार चालक फरार हो गया। जबकि उसमें बैठे एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है।

Share This Article