सिटी पोस्ट लाइव : मोतिहारी में तेज रफ्तार का कहर जारी है. घने कोहरे व चालकों द्वारा अनियंत्रित रूप से गाड़ी को चलाने के कारण रोज़ाना कोई न कोई दुर्घटना होनी आम बात हो गयी है. इसी कड़ी में आज सुबह दिल्ली से दरभंगा जा रही एक बस मोतिहारी में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिससे बस में बैठे 30 से अधिक यात्री घायल हो गए. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह इंडियन ट्रेवल्स नामक बस जो दिल्ली से आ रही थी. सड़क पर खड़ी एक ट्रक को जोड़दार टक्कर मार दी व अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ते हुए दूसरे तरफ पलट गई.
जिससे दर्जनों यात्री सहित ड्राइवर व अन्य स्टाफ घायल हो गए. जिनमें से चार लोगों की हालत गम्भीर बताई जा रही है. घटना मोतिहारी के कोटवा बायपास की है. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया व स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है. कोटवा पुलिस मौके पर पहुँच मामले की जांच में जुट गई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दिल्ली से सवारी से भरी बस मोतिहारी की तरफ आ रही थी. अचानक टेम्पू सामने आ गया जिसे बचने में बस असंतुलित होकर ट्रक से जा टकराई. इसके बाद बस ओवर ब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए दूसरे तरफ पलट गई.
मोतिहारी से दिव्यांशु कुमार की रिपोर्ट