बस ने टेम्पो में मारी टक्कर, चालक समेत दो की मौत
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ थाना क्षेत्र के नई सराय में गुरुवार की सुबह एक यात्री बस ने एक टेंपो को टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो चालक समेत दो व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है रामगढ़ थाना प्रभारी विपिन कुमार के अनुसार मृतकों की पहचान चालक पोचरा निवासी योगेश्वर साव और एक यात्री केदला निवासी राजेंद्र यादव के रूप में हुई है। राजेंद्र सीसीएल में कार्यरत थे। वह गुरुवार सुबह बनारस से रामगढ़ पहुंचे थे। रामगढ़ बस स्टैंड से उन्होंने योगेश्वर साव का टेंपो रिजर्व किया और उसी से वह अपने घर वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के केदला जा रहे थे। नई सराय में रांची की ओर जा रही शिवम यात्री बस ने टेंपो में टक्कर मार दी। हादसे में योगेश्वर और राजेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई।