बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में टक्कर मारी; दो यात्रियों की मौत, पांच घायल

City Post Live

बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में टक्कर मारी; दो यात्रियों की मौत, पांच घायल

सिटी पोस्ट लाइव, गुमला : पालकोट थाना क्षेत्र के लामदोईन के पास गुरुवार सुबह एक यात्री बस ने सड़क किनारे खड़े बस में टक्कर मार दी। हादसे में बस सवार दो यात्रियों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को गुमला के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है।

राउरकेला से गया जा रही थी यात्री बस
बस यात्रियों के मुताबिक, वे राउरकेला से तिरूपति बालाजी नाम के यात्री बस में सवार हुए थे और उन्हें बिहार के गया जाना था। इस दौरान सुबह 3 बजे बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान 65 वर्षीय खोदाया बीबी और 40 वर्षीय जायदा खातून के रूप में हुई है। दोनों मृत महिलाएं राउरकेला के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वही घायलों में 28 वर्षीय गणेश ठाकुर, 21 वर्षीय मजीद अहमद, 25 वर्षीय तारकेश्वर, 50 वर्षीय ए अहमद और बस का कंडक्टर में शामिल है।

Share This Article