सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज अनुमंडल के चौसा थाना क्षेत्र के चिरौरी मोर के निकट एक बस हादसे (Madhepur Road Accident) की खबर आई है. इस हादसे में करीब 15 लोग घायल हो गए हैं. एक व्यक्ति की मौत हो गयी. यात्रियों से भरी मिनी बस (Minis Bus) चौसा से फुलौत जा रही थी. बस में करीब 20 यात्री सवार थे. बस चौसा से निकल कर जब चिरोरी मौर के पास पहुंची तो एक बाइक सवार से टकराने के बाद सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गयी.
इस हादसे में जनार्दन मंडल नमक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई है.बस के पलटते ही आसपास के लोग इकट्ठे हुए और यात्रियों को बचाकर बाहर निकला. इस दौरान घायल लोगों को चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. स्थनीय लोगों के सहयोग से जेसीबी के सहारे बस को पानी भरे गड्ढे से बाहर निकला गया. बस का नाम रित्रिक ट्रेवल्स है जो चौसा से फुलौत जाती है.
सभी घायलों की स्थिति फिलहाल ठीक है और सभी खतरे से बाहर हैं. बस यात्रियों ने इस दुर्घटना के लिए बस के ही चालक को जिम्मेदार बताया है. लोगों के अनुसार बस काफी रफ़्तार में थी इसी दौरान एक बाइक सामने आ गयी और ब्रेक लगाने के बाद बाइक सवार को रौंदते हुए बस सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गयी. बस में स्त्री, पुरुष, बच्चे समेत करीब 20 यात्री सवार थे. सुखद संयोग यह रहा की सभी बस यात्री मामूली रूप से घायल होकर सकुशल हैं और खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.