भागलपुर में झोले में बम रखकर बाइक से जा रहे थे अपराधी, हो गया बम ब्लास्ट
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधियों ने धनतेरस के उत्सवी माहौल को भी मातम में बदल देने की कोशिश की है.तमाम सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए अपराधियों ने धनतेरस के दिन ही भागलपुर में बम धमाका कर दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. सूत्रों के अनुसार अपराधी बीच बाज़ार में झोले में बम लेकर जा रहे थे .अचानक बम बिस्फोट कर गया, गनीमत थी इस बम ब्लास्ट में कोई हताहत नहीं हुआ है.
पुलिस के अनुसार भागलपुर के ततारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक में यह बम बिस्फोट की घटना हुई है. आज एक ओर से धनतेरस को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का दावा किया जा रहा था वहीँ अपराधी खुल्लेयम झोले में बम लेकर सुरक्षा घेरे से होकर जा रहे थे. बाईक पर पीछे बैठे अपराधी के हाथ में बम वाला झोला था जो अचानक गिर गया. झोला गिरते ही बिस्फोट हो गया. इस बम धमाके में दोनों अपराधी घायल हो गए. धमाके की अवाज सुन घटना स्थल पर स्थानीय लोग पहुंचे. लेकिन इससे पहले हीं दोनों घायल अपराधी घटनास्थल से भाग निकले. ताजा जानकारी के अनुसार पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है.
इस बम बिस्फोट की घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ है लेकिन दिन दहाड़े बम बिस्फोट की हुई इस वारदात से दहशत पैदा तो हो ही गया है. इस बिस्फोट से सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठना भी लाजिमी है.आज ही देर रात दानापुर क्षेत्र में जुआ खेल रहे लोगों के साथ पुलिस की हिंसक झड़प हो गई थी. पुलिस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत और दो लोगों के घायल होने के बाद लोगों ने जमकर बवाल मचाया था.