घने कोहरे के कारण नहीं दिखा रास्ता, बाईक सवार युवक की नदी में गिरकर हुई मौत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : इन दिनों ठंड अपने चरम पर है, हल्की फुल्की हवा चलने से मौसम ने करवट ली है और घने कोहरे ने भी लोगों का जीना दूभर कर गया है. आलम ये है कि लोगों को नजदीक की भी चीजें दिखाई नहीं दे रही है. सड़क पर गाड़ियों को लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है. कोहरे के कारण दुर्घटना भी होना लाजमी है. ऐसा ही ताजा मामला मोतिहारी जिले से सामने आया है. जिसकी मौत कोहरे के कारण हो गई.

दरअसल शनिवार की रात लगभग आठ बजे एक युवक राजकिशोर राय जो की अम्मापर निवासी है. वो अपने ससुराल कल्याणपुर के आदिया से अपने गाँव अम्मापर जा रहा था. उसी क्रम में घने कुहासे के कारण रास्ता सही से नहीं दिखा. जिसके चलते युवक बाईक से नदी में जा गिरा.

इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को मिली तो कोटवा थाना मौके पर पहुँच शव को निकालने में लग गई .लोगों ने बताया कि शनिवार को रात आठ बजे वो अपने ससुराल से अपने घर जाने के लिए निकला था. लेकिन कुहासे के कारण दिशा भटकने के कारण बाईक सवार युवक नदी में गिर गया और उसकी मौत हो गई.

मोतिहारी से दिव्यांशु कुमार की रिपोर्ट

Share This Article