खगड़िया में बड़ा हादसा, गंगा नदी  में नाव के साथ 40 लोग डूबे, 3 शव बरामद 5 लापता

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के खगड़िया जिले से एक बड़ा हादसा सामने आया है. जिले के परबत्ता थाना के नयागांव के पास गंगा नदी  में नाव डूब गई. नाव डूबने की खबर मिलने के बाद हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि नाव पर कुल चालीस लोग सवार थे और सभी लोग दियारा इलाका से घास काटकर वापस आ रहे थे. इसी दौरान नाव जैसे ही किनारे लगने लगी उसी समय अनियंत्रित हो गई जिसके कारण नाव पानी में डूब गई. इस घटना में तीन शवों को नदी से बरामद कर लिया वही पांच लोग अभी भी लापता बताये जा रहे हैं. बाकी बचे सभी लोग सुरक्षित तैरकर बाहर निकल गए.

घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत ही एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंची और लापता शवों की तलाश में स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से जुटी रही. अंधेरा होने के कारण एसडीआरएफ की टीम को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. घटनास्थल पर खगड़िया डीएम आलोक रंजन घोष, एडीएम  शत्रुंजय मिश्रा, गोगरी एसडीएम के साथ साथ कई पदाधिकारी और स्थानीय लोग देर रात तक मौजूद थे.

बता दें इस हादसे की खबर मिलने का बाद भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे. चारों तरफ चीख पुकार मच गई. लोग अपने-अपने परिजनों को ढूंढने में लगे रहे. हालांकि तीन लोगों का शव ही मिल पाया है, जबकि अभीतक ये साफ़ नहीं हो पाया है कि लापता 5 लोग बच गए या डूब गए. इस नाव हादसे में तीन शव बरामद होने के बाद खगड़िया के डीएम आलोक रंजन घोष द्वारा तीनों मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की मुआवजा राशि को चेक के माध्यम से सौंपा गया.

Share This Article