सुबह-सुबह भोजपुर में बड़ा हादसा, मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं को तेज रफ़्तार वाहन ने रौंदा, 4 की मौत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: इस वक़्त बिहार के भोजपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला. दरअसल, सुबह-सुबह महिलाएं मोर्निंग वॉक के लिए निकली थीं. लेकिन, एक तेज रफ़्तार वाहन ने उन्हें रौंद दिया. वहीं, इस घटना में 4 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गयी है. खबर की माने तो, यह हादसा जिले के पीरो अनुमंडल के देवचंदा पुल के पास हुआ. वहीं, इस घटना के बाद वाहन का चला मौके से फरार हो गया.

इस घटना के कारण मौके पर हड़कंप का माहौल हो गया है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, महिलाएं पीरो-बिहिया मार्ग पर देवचंदा पुल के पास टहल रही थीं. इसी दौरान एक तेज रफ़्तार स्‍कॉर्पियो आई और सभी महिलाओं को रौंदते हुए निकल गयी. जिसके बाद 4 महिलाओं की मौत हो गयी. इस घटना में सभी मृतक महिलाओं की पहचान मोतीझारो देवी, मानती देवी, उर्मिला देवी और सरस्‍वती देवी के रूप में हुई है. वहीं, ये सभी महिलाएं ओझवलिया गांव की निवासी हैं.

Share This Article