बेउर सेंट्रल जेल की बाहरी दीवार ध्वस्त, बाल बाल बचा जेल ब्रेक

City Post Live

बेउर सेंट्रल जेल की बाहरी दीवार ध्वस्त, बाल बाल बचा जेल ब्रेक

सिटी पोस्ट लाइव : पटना के सेंट्रल बेउर जेल की बाहरी दीवार मंगलवार की देर रात गिर गई है.देर रात जेल की बाहरी दीवार गिराने की खबर से जेल और जिला प्रशासन के होश उड गए. गनीमत ये थी कि जब जेल की दीवार गिरी सभी कैदी सो रहे थे वर्ना एक बड़े जेल ब्रेक की घटना को अंजाम दिया जा सकता था. दीवार गिराने की खबर के बाद तुरत जेल और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके वारदात पर पहुँच गए. तुरत जेल के कैदियों की गिनती का काम शुरू हुआ. जेल प्रशासन के अनुसार सभी कैदी जेल में सही सलामत हैं.कोई कैदी गायब नहीं है.

गौरतलब है कि बेउर सेंट्रल जेल बहुत ही सेंसिटिव जेल है, जहाँ दर्जनों खूंखार नक्सली और अपराधी बंद हैं. नक्सली पहले भी जेल ब्रेक करने की चेतावनी दे चुके हैं. ऐसे में जेल की बाहरी दीवार का गिर जाना जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है. अगर थोड़ी भी चुक होती तो कैदी जेल से फरार हो सकते थे. सूत्रों के अनुसार जेल पर संभावित नक्सली हमले की संभावना को देखते हुए जेल की सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही बढ़ा दी गई थी जिसकी वजह से जेल की बाहरी दीवार गिराने के वावजूद जेल ब्रेक संभव नहीं हो सका.

Share This Article