दिल्ली अग्निकांड में दुर्घटना का शिकार हुए मजदूर का शव पहुंचा बेगूसराय, मचा कोहराम
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय के एक मजदूर की मौत दिल्ली में बैग फैक्ट्री के अग्नि कांड में हुई थी। मजदूर का शव मंगलवार की देर रात गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. दरअसल 8 दिसंबर की रात दिल्ली में बैग फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड में बेगूसराय जिले के छौराही प्रखंड के बड़ी जाना गांव निवासी नवीन कुमार की मौत हो गई थी. देर रात दिल्ली सरकार की एंबुलेंस से शव को मुजफ्फरपुर भेजा गया और वहां से बेगूसराय के श्रम विभाग के अधिकारियों ने बेगूसराय सरकारी एंबुलेंस से शव को बड़ी जाना गांव लेकर पहुंचे. नवीन कुमार तीन भाई था और वह कुछ दिन पूर्व घर से भागकर दिल्ली में मजदूरी करने गया था.
शव के पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया, गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था. परिजनों ने कहा कि अभी तक मुआवजे की राशि नहीं मिली है लेकिन दिल्ली सरकार की पहल पर सरकारी एंबुलेंस से शव को घर तक भेजा गया है. वहीं मौके पर मौजूद श्रम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सरकार की जितनी घोषणा हुई है सभी मुआवजे की राशि पीड़ित परिजन को दी जाएगी इसके अलावा श्रम विभाग के द्वारा भी हर संभव मदद दिया जाएगा.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट