सिटी पोस्ट लाइव: इस वक़्त की बड़ी खबर बगहा से सामने आ रही है जहां, यात्रियों से भरी नाव गंडक नदी में पलट गयी. नाव पर करीब 9 लोग सवार थे. जिनमें से रेस्क्यू की टीम के द्वारा 7 लोगों की तो किसी तरह बचा लिया गया है तो वहीं अन्य 2 लोग अभी भी लापता है. बता दें कि, नाव पर सवार सभी लोग बगहा के कैलाश नगर घाट से दियारा जा रहे थे और इसी क्रम में नाव अचानक से पोल से टकरा गयी और यह बड़ा हादसा हो गया.
वहीं, इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी माहौल हो गया. इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गयी. वहीं, रेस्क्यू की टीम के द्वारा लापता अन्य 2 लोगों की खोजबीन की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, बगहा बाढ़ प्रभावित इलाका है जहां के लोग आवागमन के लिए नाव का ही उपयोग करते हैं. वहीं इस बार भी वे सभी बगहा स्थित कैलाश नगर घाट से दियारा जा रहे थे और यह घटना हो गयी.